बीवी को नियंत्रण में कैसे रखें?....,☺

कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा।

*"बीवी को नियंत्रण में कैसे रखें?"*


इतनी ख़ुशी हुई कि धड़कन बढ़ गयी। पूरी आर्टिकल एक ही साँस में पढ़ लिया।

लिखा था - सुबह टहलने जाएँ, ज्यादा हरी सब्जियाँ खाएँ, क्रोध न करें, खान पान का विशेष ध्यान रखें, रेगुलर चेक-अप कराएँ वगैरह वगैरह..। कुछ समझ नहीं आया तो बाद में फिर से हेडिंग पढ़ी। दिमाग ख़राब हो गया।

लिखा था -

"बीपी को नियंत्रण में कैसे रखें?"

😔😔😔😔😔😔😔😔

..अब आज आँखें चेक कराने जाना है।