शादीशुदा
औरतों से एक सेमिनार में एक सवाल पूछा गया " आपने
लास्ट टाइम अपने #पतियों को ‘I love you‘ कब बोला था ?
किसी ने कहा : "आज ही बोला है"
.
किसी ने कहा : "दो दिन पहले बोला है"
.
किसी ने कहा :"दस दिन पहले बोला है "
.
फिर सब औरतों से कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से,
अपने अपने पतियों को
" I love you "
लिखा हुआ मैसेज करेंगी, और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,
जो कुछ इस तरहसे थे :.
1) तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
2) घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
3) कही तुम मायके तो नहीं जा रही हो ?
4) लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
5)क्या मतलब ?.
6) तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूँ ?.
7) किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?.
8) ऑफिस में इतना टेंशन है, और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?.
9)कितनी बार कहा है सीरियल मत देखा कर !.
10) आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाई बड़ा खतरनाक था ...
11) "i love u 2 but #who r u ?"
.
किसी ने कहा : "दो दिन पहले बोला है"
.
किसी ने कहा :"दस दिन पहले बोला है "
.
फिर सब औरतों से कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से,
अपने अपने पतियों को
" I love you "
लिखा हुआ मैसेज करेंगी, और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,
जो कुछ इस तरहसे थे :.
1) तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
2) घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
3) कही तुम मायके तो नहीं जा रही हो ?
4) लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
5)क्या मतलब ?.
6) तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूँ ?.
7) किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?.
8) ऑफिस में इतना टेंशन है, और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?.
9)कितनी बार कहा है सीरियल मत देखा कर !.
10) आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाई बड़ा खतरनाक था ...
11) "i love u 2 but #who r u ?"