मोटापा कम करने का उपाय 😄😄😄

मोटापा कम करने का उपाय
😄😄😄
एक मोटे आदमी
ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा ” एक सप्ताह में 5 किलो
वजन कम कीजिये। ” 💡⚖⚖

उसने उस विज्ञापन वाली कम्पनी में
फोन किया तो एक महिला ने जवाब दिया और कहा : ” कल
सुबह 6 बजे तैयार रहिए। ”

अगली सुबह उस मोटे ने दरवाजा खोला तो देखा कि एक
खूबसूरत युवती जागिंग
सूट और शूज पहने बाहर तैयार खड़ी है।😍😍

युवती बोली :- मुझे पकड़ो और मुझे किस कर लो ये कह कर
युवती दौड़ पड़ी।😘😘

मोटू भी पीछे दौड़ा मगर उसे पकड़ नहीं पाया।
पूरे हफ्ते रोज मोटू ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उस
युवती को पकड़ नही पाया। और उसका 5 किलो वजन कम
हो गया।🏃🏃🏃💃💃💃

फिर मोटू ने 10 किलो वजन कम करने वाले प्रोग्राम की
बात की।

अगली सुबह 6 बजे उसने दरवाजा खोला तो देखा कि: पहले
वाली से भी खूबसूरत
युवती जागिंग सूट और शूज में खड़ी है।🙀🙀🙀

 युवती बोली :- मुझे
पकड़ो और मुझे किस करलो और इस हफ्ते मोटू का 10 किलो
वजन घट गया। 😻😻

मोटू ने सोचा वाह क्या बढ़िया प्रोग्राम है। क्यूँ ना 25
किलो वाला प्रोग्राम आजमाया जाए। उसने 25 किलो वाले
प्रोग्राम के लिए फोन किया। तो महिला ने जवाब दिया और
कहा कि :
” क्या आपका इरादा पक्का है.?” क्योंकि ये
प्रोग्राम थोड़ा कठिन है। ”

मोटू बोला :- ” हाँ। ” 😜😏😏

अगली सुबह 6 बजे मोटू ने दरवाजा खोला तो देखा कि
दरवाजे पर जागिंग सूट और शूज पहने एक काली भुजंग लड़की
खडी है …… 😵😵

लड़की बोली : मैंने तुम्हे पकड़ लिया तो मैं तुम्हें
किस करूँगी,  😚😚😚

बस तो फिर क्या अब तो भाग मिल्खा भाग…!!! 😆😆😆😆😂😂😂😂😊😊
- Whatsapp

आपने लास्ट टाइम अपने #पतियों को ‘I love you‘ कब बोला था ? ....

शादीशुदा औरतों से एक सेमिनार में एक सवाल पूछा गया " आपने लास्ट टाइम अपने #पतियों को ‘I love you‘ कब बोला था

किसी ने कहा : "आज ही बोला है"
.
किसी ने कहा : "दो दिन पहले बोला है"
.
किसी ने कहा :"दस दिन पहले बोला है "
.
फिर सब औरतों से कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से,
अपने अपने पतियों को
" I love you "
लिखा हुआ मैसेज करेंगीऔर जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा 
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,
जो कुछ इस तरहसे थे :.
1) 
तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
2) 
घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
3) 
कही तुम मायके तो नहीं जा रही हो ?
4) 
लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
5)
क्या मतलब ?.
6) 
तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूँ ?.
7) 
किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?.
8) 
ऑफिस में इतना टेंशन है, और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?.
9)
कितनी बार कहा है सीरियल मत देखा कर !.
10) 
आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाई बड़ा खतरनाक था ...
11) "i love u 2 but #who r u ?"

मैं 29 की हूँ".....

*दिल को छू लेने वाला संदेश*..... *जरूर पढें*

 पत्नी आई.सी.यू . में थी 🚑



पति
असमर्थ था,,
अपने आँसू को नियंत्रित करने के लिए




चिकित्सक:
हम हैं....
हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिये
परंतु
कुछ भी गारंटी नहीं दे सकते।

उसका शरीर प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है

ऐसा लगता है कि वह कोमा में है







पति:
प्लीज डा० उसे बचाओ
उसकी उम्र ही क्या है,
अभी सिर्फ 31 साल की है,,एक बच्चा है हमारा,
परिवार की उसे जरूरत है, हमारे सपने, जो हमने साथ मिल के देखे ,,,उनका,,      *बोलते बोलते उसका गला भर आया*









अचानक से
कुछ
हुआ,



चमत्कारिक ढंग से

ईसीजी ने बीपिंग शुरू कर दिया





उसके हाथ हिलने लगे,,,,



उसके होंठ कांपने लगे,,







हल्के से आंखे खोली ,,,


और धीरे से बुदबुदाई,,,





"मैं 29 की हूँ" 😂😂