Girl: मैं एक लड़के से प्यार करती हूँ पर बो America मे रहता....
Girl: पापा एक Important बात थी
Father:बोलो
Girl: मैं एक लड़के से प्यार करती हूँ
पर बो America मे रहता हैं
* website में हमारी जान पहचान हुई
* Facebook में दोस्ती हुई
*Skype में उसने मुझे propose किया
* Whatsapp में हम लोग दो महीने से प्यार कर रहें हैं
Father : really
तो अब
* Twitter में शादी करो
* Make my trip में हनीमून करो
* Flip kart से बच्चा मंगवालो
* Gmail में receive करलो
Last में
* अगर Husband अच्छा न लगे तो Olx में sell कर दो
क्या ? मन्नत नही मॉंगी ?
बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये...
..
फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये।
पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ?
पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे....
फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ!
😳😝😝
"जो जो लड़की वालों की तरफ से वो इधर एक साइड में आ जायें"
एक फंक्शन चल रहा था ।
.
आयोजक ने देखा कि इन्विटेशन से ज़्यादा
लोग आये हैं ।
.
वो स्टेज पे गया और बोला:-
.
"जो जो लड़की वालों की तरफ से वो
इधर एक साइड में आ जायें"
10-15 आ गए एक तरफ .....
.
फिर उसने बोला :- जो लड़के वालों की
तरफ से है वो भी उधर आ जायें..."
10-15 लोग फिर आ गए.....
.
.
अब उसने एक डंडा ले के उन
सबको (लड़की वाले एवम् लड़के वाले को )
पीटना शुरू कर दिया ।
वो चिल्लाए :- "मार क्यों रहे हो ?"
आयोजक बोला :- "कमीनों ये गुप्ताजी की
रिटायरमेंट पार्टी है...!!"😝😝😝😝😝
आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था..
पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में
......
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई-घर में ही उड़ना..
सामने वाली का पति आज घर पर ही है..
😥😥😥😄😄😄
अगर तुम्हारा मन चुरा कर ले जाये...
Santa - 😁🙉😹
कोई चायनीज लड़की अगर तुम्हारा मन चुरा कर ले जाये...
तो उसे क्या कहेंगे..?
Bants. "मनचुरियन" 😜😜😂😂